बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने ‘धुरंधर’ के ‘Fa9la’ गाने से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में बनाई जगह

यह एहसास बहुत ही शानदार है." रैपर ने हैरानी जताते हुए बताया कि गाने को उस भाषा में लोकप्रियता मिली, जिसमें इसे गाया ही नहीं गया था.

फिल्म ‘धुरंधर’ अभी भी दर्शकों के दिल में राज कर रहा है…ये फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई की…इतने दिनों बाद भी फिल्म हाउसफुल चल रही है. लेकिन इस फिल्म और उससे जुड़े एक गाने ने अपने नाम एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है…

जानकारी के लिए बता दें कि बहरीन के फेमस रैपर फ्लिपराची ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से म्यूजिक इंडस्ट्री में नया मुकाम हासिल किया है.उनकी सुपरहिट गाने ‘Fa9la’ ने फिल्म ‘धुरंधर’ में अपनी जगह बनाई और अब यह गाना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवा चुका है.

इस गाने ने बिलबोर्ड अरबिया चार्ट्स में सबसे लंबे समय तक टॉप पर रहने का रिकॉर्ड बनाया, जो रैपर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. फ्लिपराची ने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, “गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, हबीबी! यह एहसास बहुत ही शानदार है.” रैपर ने हैरानी जताते हुए बताया कि गाने को उस भाषा में लोकप्रियता मिली, जिसमें इसे गाया ही नहीं गया था.

‘धुरंधर’ फिल्म के इस गाने की जबरदस्त एनर्जी और बीट ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.गाने की वायरल पॉपुलैरिटी ने फिल्म की कमाई में भी बड़ा योगदान दिया और यह गाना अब इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉट्स पर धमाल मचा रहा है.

Related Articles

Back to top button