
खेल डेस्क : तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम के लिए ईशान किशन ने तूफानी शतक जड़ा है, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी विस्फोटक पारी खेली है.दोनों के विस्फोटक पारी के चलते भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाएं है और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 272 का लक्ष्य दिया है.
Innings Break! #TeamIndia smash their 3⃣rd highest T20I total to put on a massive 2⃣7⃣1⃣/5 🎇 👏
— BCCI (@BCCI) January 31, 2026
Over to our bowlers now!
Scorecard ▶️ https://t.co/AwZfWUTBGi#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RJcIvv8rAA
ईशान किशन ने 42 गेंदों में अपने करियर का पहला शतक ठोका. इससे पहले, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. टीम इंडिया आज तीन बदलाव के साथ उतरी थी. कप्तान सूर्या ने बताया कि अक्षर पटेल और ईशान किशन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. सूर्या तीसरे खिलाड़ी का नाम भूल गए लेकिन उन्होंने फैंस को कहा कि तिरुवनंतपुरम चिंता ना करें आज संजू सैमसन खेल रहे हैं. विशाखापट्टनम में जहां भारत एक्सपेरिमेंट मोड में था, तिरुवनंतपुरम में भारत अपनी फर्स्ट च्वॉइस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरा है. यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का आखिरी मुकाबला है.
7 फरवरी से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है और टीम इंडिया 7 को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारत जीत के साथ वर्ल्ड कप में प्रवेश करना चाहेगा.









