
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 25 मार्च को नयी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है. इकाना स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम को भाजपा दिव्य और भव्य बनाने में जुटी हुई है. इस बीच एमएलसी चुनाव को लेकर भारत समाचार से यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने खास बातचीत की है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि बीजेपी किसी को जाति, धर्म से नहीं देखती है, कामों से प्रत्याशी का चयन होता है, विपक्ष का भी चुनाव लड़ने का अधिकार है, जनता का अधिकार है वो किसे चुनते है, जनता ने प्रचण्ड बहुमत दिया है जनता ने भाजपा पर भरोसा जताया है.
आज भाजपा ने अपने पहले 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमे कई हारे हुए प्रत्याशी भी शामिल हैं.आपको बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया विगत 15 मार्च से चल रही है और नामांकन की आखिरी तिथि 22 मार्च है, प्रदेश में सभी नामांकित पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी. उम्मीदवार 25 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. एमएलसी की सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे. एमएलसी चुनाव के वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी.
गौरतलब है कि भाजपा उत्तर प्रदेश लगातार दूसरी बार जीत के आयी है इससे पहले कभी भी भाजपा ने लगातार 2 बार प्रदेश में सरकार नहीं बनाई है. वही योगी आदित्यनाथ भाजपा के पहले मुखयमंत्री है जिन्होंने प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा किया है. भाजपा को इस विधान सभा चुनाव में 273 सीटों पर विजय मिली थी. 1985 के बाद पहली बार कोई सरकार लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है.








