फिल्म ‘दसवी’ का ट्रेलर हुआ जारी, अभिषेक बच्चन नेता बन जेल से करेंगे ‘दसवीं’ पास

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 'दासवी' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है और फिल्म के ट्रेलर को देख के लगता है कि यह फिल्म हास्य से भरी होगी। बता दे कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका निभा रहें है जो10 की परीक्षा जेल के अंदर से देना चाहता है।

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म ‘दासवी’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है और फिल्म के ट्रेलर को देख के लगता है कि यह फिल्म हास्य से भरी होगी। बता दे कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन एक भ्रष्ट राजनेता की भूमिका निभा रहें है जो10 की परीक्षा जेल के अंदर से देना चाहता है।

जबकि फिल्म में अभिषेक की पत्नी का किरदार निम्रत कौर निभा रही है। वहीं तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ज्योति देसवाल के रूप में यामी गौतम है जो फिल्म में एक सख्त पुलिसकर्मी बनी है। बता दे कि यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

और इस फिल्म को विशेष रूप से नेटफ्लिक्स और जियोसिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। वही इससे पहले फिल्म के टीचर में अभिषेक बच्चन को बाकी कैदियों से (हरियाणवी लहजे में) यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, अपराधियों ज्यादा शोर न करियो। मैं दसवीं की तैयारी कर रहा हूं। फिर से दसवीं करना ये मेरी शिक्षा का अधिकार है।’

Related Articles

Back to top button