लखनऊ: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए सीएम पद की शपथ आज लेंगे योगी आदित्यनाथ, आज शाम 4 लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. वही योगी सरकार के इस कार्यकाल में 2 डिप्टी सीएम होंगे,केशव मौर्या और दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम बने रहेंगे.
नयी सरकार में महेंद्र सिंह का कद बढ़ाया जाएगा,लखनऊ से विधायक ब्रजेश पाठक का भी कद बढ़ाया जाएगा, राजेश्वर सिंह और दयाशंकर भी मंत्री बनेंगे, सूत्रों की माने तो नई सरकार में पुराने मंत्री रिपीट होंगे,अधिकांश पुराने मंत्री रिपीट किए जाएंगे,10 नए विधायक मंत्री बनाए जाएंगे. सूत्रों की माने तो योगी की इस सरकार में कुल 48 मंत्री शपथ ले सकते हैं,बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री समेत 51 मंत्रियों का मंत्रिपरिषद होगा.
गौरतलब है कि शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन है जहाँ पर शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ रात्रिभोज करेंगे CM राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज का निमंत्रण,शपथ ग्रहण समारोह के बाद होगा ये रात्रि भोज.
आज होने वाले शपथ ग्रहण में करीब 200 वीआईपी मेहमानों के साथ 50000 लोग योगी के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे. विपक्ष के कई सारे बड़े नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है, वही अन्य राज्य के मुख्यमंत्रीयो को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है.