
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। और इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आमने-सामने होंगे। और यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
हालांकि, आईपीएल के मैच इस बार देश में कोविड-19 की स्थिति के कारण महाराष्ट्र के चार स्थानों वानखेड़े, बारबोर्न, डीवाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम में केवल 25 प्रतिशत भीड़ की अनुमति के साथ ही खेले जाएगे। वहीं आज के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा करेंगे क्योकिं महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है।
जिसके बाद रविंद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नेत़ृत्व श्रेयस अय्यर करेंगे जिन्हें मेगा नीलामी में टीम में जोड़ा गया था। बता दे कि श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 करोड़ 25 लाख रूपय में खरीदा था। और उनकी ही कप्तानी में दिल्ली ने 2020 आईपीएल फाइलन तक पहुंची थी।









