
रविवार को बहुजन समाज पार्टी की आज समीक्षा बैठक होगी। यह समीक्षा बैठक BSP कार्यालय में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता BSP अध्यक्ष मायावती करेंगी। प्रदेश कार्यालय पर आज 10.30 बजे से होगी बैठक।
BSP अध्यक्ष मायावती प्रदेश पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। चुनाव लड़े प्रत्याशी भी बैठक में शामिल होंगे। और विधानसभा चुनाव में मिली इतनी बड़ी हार का क्या कारण है। इस बात की समीक्षा करेंगे। चुनाव में नतीजों को लेकर समीक्षा बैठक होगी।









