
महोबा. महोबा में भीषण सड़क हादसे में 2 महिलाओं सहित 3 की दर्दनाक मौत हो गयी। वही दो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर सभी मृतकों के शवों को निकालकर शिनाख्त शुरू कर दी है।
मामला महोबा शहर कोतवाली के एनएच 86 कानपुर सागर हाइवे के पीडब्लूडी तिराहे का है। जहाँ रफ्तार का कहर देखने को मिला है । हाइवे से निकल रहे ट्रक ने बैटरी रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रिक्शा में सवार 3 लोगो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक को कब्जे में ले लिया और ट्रक में सवार अन्य 2 घायलों को इलाज के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतकों के शिनाख्त में जुट गई है।









