प्रयागराज: लोहे की रॉड और ईट पत्थर से कूंचकर युवक की हत्या, मचा हड़कंप…

थाना क्षेत्र के नीबी भटकार गांव में सोमवार की रात आशनाई के चक्कर में युवक की ईट पत्थर और लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया। हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि युवक के ही चचेरे भाई हैं। पुलिस ने मंगलवार की भोर में दोनों आरोपी चचेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना से गांव की बस्ती में हड़कंप मचा रहा।

थाना क्षेत्र के निजी भटकार गांव निवासी शिव कुमार निषाद उम्र 26 वर्ष मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। 2 साल पहले उसका विवाह हुआ था। उसे 2 माह की एक बेटी भी है। आरोप है कि सोमवार की रात तकरीबन 12:00 बजे बगल में रहने वाले उसके चचेरे भाई कल्लू और प्रद्युम्न बुलाकर अपने घर ले गए।

गांव में ऐसी चर्चा है कि कल्लू की भाभी से शिवकुमार के अवैध संबंध थे। हालांकि शिवकुमार के परिजनों का कहना है कि जमीन के एक टुकड़े को लेकर उसका चचेरे भाई से विवाद चल रहा था। इसी के चलते उसे बुलाकर घर में ले जाकर लोहे की रॉड और ईट पत्थर से कूंचकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पहले 108 एंबुलेंस पहले पहुंची।

उसके बाद इलाकाई पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया। शिवकुमार के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी कल्लू और प्रद्युम्न के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हमले के दौरान शिवकुमार को बचाने में कल्लू की भाभी निशा देवी भी जख्मी हुई है। घटना से गांव की बस्ती में अफरा-तफरी मची रही।

Related Articles

Back to top button