यूपी : न्याय के लिए दर-दर भटक रही वृद्ध पीड़ित महिला, पुलिस न्याय की जगह दे रही लाखों रुपए का ऑफर…

यूपी पुलिस एक ओर प्रदेश में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े कदम उठाती रहती है, वहीं कई बार ऐसी खबरें सामने आती है जिससे पुलिस विभाग की अच्छी-खासी फजीहत हो जाती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले का है जहाँ पर एक वृद्ध पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं। पति की हत्या के मामले में मांग रही न्याय।

मिर्जापुर के शहर कोतवाली थाने क्षेत्र में पति के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए अधिकारीयों के चक्कर काट रही है वृद्ध पीड़ित महिला। न्याय दिलाने की जगह शहर कोतवाली का सिपाही पीड़ित महिला को दे रहा है लाखों रुपए का ऑफर।

पीड़ित महिला का आरोप है कि की शहर में वो किराए के मकान में रहती थी। किसी बात को लेकर माकन मालिक और पीड़िता के पति के बीच कोई बात हुयी और मकान मालिक ने पीड़िता के पति की हत्या कर दी और इस हत्या को आत्महत्या बता दिया। जिसके बाद पीड़िता पति के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए काफी दिनों से अधिकारीयों के चक्कर काट रही है लेकिन अधिकारी न्याय के जगह पीड़िता को लाखों रुपए का ऑफर दे रहे।

Related Articles

Back to top button