यूपी : नगर पंचायत जबरन खुदवा रहा था जमीन, पीड़ित लगा रहा था न्याय की गुहार, मिट्टी को खुदने से न रोक पाने पर आहत किसान ने कर ली आत्महत्या

कानपूर देहात के तहसील रसूलाबाद क्षेत्र में नगर पंचायत रसूलाबाद द्वारा खोदी जा रही मिट्टी को रुकवाने मे नाकाम किसान ने आत्महत्या कर ली। कई दिनो से किसान अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा था। सुनवाई न होने पर किसान ने प्रताड़ित होकर अपने खेत मे आत्महत्या कर ली। नगर पंचायत के कर्मचारी किसान के खेत से मिट्टी उठा रहे थे। किसान की मौत के बाद ग्रामीणो ने हँगामा काटा और मिट्टी खोद रहे लोगो को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन नगर पंचायत के कर्मचारी मौके से वाहन छोडकर भाग निकले। बरहाल मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।

पूरा मामला कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद का है। जहाँ मृतक किसान के परिजनो ने बताया कि मृतक किसान की जमीन पर नगर पंचायत के कर्मचारियो और अधिकारियों के द्वारा जबरन मिट्टी खोदी जा रही थी। जब किसान ने नगर पंचायत के लोगों को अपनी जमीन से मिट्टी खोदने से मना किया तो कर्मचारियो ने किसान की एक न सुनी और मौके से भगा दिया। वही नगर पंचायत के कर्मचारियो ने किसान के खेत की मिट्टी खोदकर खेत को तालाब बना दिया। किसान ने अपने खेत मे की जा रही जबरन खुदाई को रुकवाने के लिए अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी किसान की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। खेत की मिट्टी को खुदने से न रोक पाने पर आहत किसान ने आत्महत्या कर ली।

मृतक किसान के भाई ने बताया कि किसान सुबह खेतो की ओर गया तो किसान का शव खेतो मे पड़ा था और नगर पंचायत के कर्मचारियो ने मृतक किसान के खेत को तालाब बना दिया था। वही आक्रोशित ग्रामीणो ने नगर पंचायत के कर्मचारियो का धीरव किया लेकिन कर्मचारी टैक्टर और जेसीबी समेत अन्य वाहन छोड़कर मौके से फरार गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने छानबीन शुरू की और पुलिस को मृतक किसान के जेब में नगर पंचायत के खिलाफ निकला सुसाइड नोट्स भी बरामद हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर और जेसीबी को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम को भेजा।

Related Articles

Back to top button