
बिजनौर के एक गुरूद्वारे में एक मजदूर की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है. फांसी लगाने के लिए गुरूद्वारे की छत के पिलर में बिजली की केबिल फंसाई गयी थी. पुलिस ने लाश बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजी है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नही है.

पुलिस के मुताबिक घटना बिजनौर के मंडावर इलाके के ब्रह्मपुरी की है. यहां एक गुरूद्वारे में कई महीने से निर्माण कार्य जारी था. निर्माण के काम में लगी मजदूरों की मंडली में बहराइच निवासी पूरन सिंह पुत्र भगई भी शामिल था. पूरन की लाश गुरूवार देर शाम को गुरूद्वारे की छत से लटकी हुई मिली.
पूरन की लाश बिजली के केबिल से लटकी हुई थी. केबिल लटकाने के लिए पिलर में फंदा बनाकर केबिल फंसाई गयी थी. पुलिस ने लाश को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरन के साथी मजदूरों में से किसी ने उसे फांसी लगाते नही देखा. लेकिन पुलिस इसे प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है.
पुलिस की जांच में अभी तक किसी भी तरह की रंजिश सामने नही आयी है. पारिवारिक कलह की जानकारी की पुष्टि भी पुलिस ने अभी तक नही की है. फिलहाल, पूरन के परिजनों को सूचना दी गयी है और उसका परिवार जल्द ही बिजनौर पहुंचेगा.
Report- Rohit Tripathi








