
छोटे पर्दे के अभिनेता गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के घर में हाल ही में बेटी ने जन्म लिया है। गुरमीत और देबिना माता-पिता बन गए है। इस कपल के पेरेंट्स बनने के बाद से ही फैंस नन्हीं परी एक की झलक पाने को बेताब हैं। इसी बीच अब अभिनेता ने अपनी बेटी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
गुरमीत और देबिना ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट पर हालही में अपनी बेटी का एक विडियों शेयर किया है। बता दें, वीडियो में गुरमीत की बेटी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। इस क्लिप में एक्टर और उनकी बेटी के सिर्फ हाथ नजर आ रहे हैं। वहीं, फैंस इसे देख जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
फैंस ये विडियों देख बेहद खुश है और उनको जमकर बधाइयां दे रहे है। वही एक फैन ने बधाई देते हुए लिखा, “भगवान आपकी नन्ही राजकुमारी की हमेशा रक्षा करे।” वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ” वो छोटे प्यारे हाथ।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर गुरमीत ने कैप्शन में लिखा, “मेरी नन्हीं राजकुमारी। हाल ही में मां बनने के बाद एक बातचीत के दौरान देबिना ने बताया था कि जब उन्होंने और गुरमीत ने पहली बार अपनी बेटी को देखा तो वे खूब रोए थे। खुशी के उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे।









