UP: CM Yogi ने दी प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात, हर विधानसभा में बनेगा 100 बेड का अस्पताल, आधुनिक सुविधाओं से होंगे लेस

लखनऊ. दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ जनहित में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। रामनवमी के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने यूपी वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड के सभी संसाधनों से युक्त उच्चीकृत अस्पताल बनाए जाएंगे।

लखनऊ. दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही योगी आदित्यनाथ जनहित में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। रामनवमी के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने यूपी वासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100 बेड के सभी संसाधनों से युक्त उच्चीकृत अस्पताल बनाए जाएंगे।

इसके साथ ही राज्य के हर विकास खंड क्षेत्र में 25 से 30 बेड के बेहतरीन सीएससी-पीएससी उपलब्ध कराने की दिशा में कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही हर रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें लोगों को निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क जांच व मुफ्त दवाओं के माध्यम से आरोग्यता का उपहार मिलेगा।

हालांकि आरोग्य मेला 2020 में ही शुरू किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित हो गया था। इसके जरिए लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button