
नोएडा. भारत में कोरोना के मामले काफी कम होने के बावजूद नोएडा में एक बार फिर कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिये हैं। नोएडा के नामी स्कूल खेतान पब्लिक स्कूल में 13 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 13 बच्चों के साथ ही स्कूल के 3 टीचर भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को खेतान पब्लिक स्कूल में टीचर और बच्चों को मिलाकर कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 13 बच्चे कोरोना संक्रमित होने के बाद स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए अगले दो दिन के लिए आफलाइन कक्षाओं का संचालन बंद करने के आदेश दिए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गये सभी छात्र 9वीं और 12वीं के बताये जा रहे हैं।
13 बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने न्य छात्रों के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी देने के साथ ही सावधानी बरतने की अपील की है। फिलहाल स्कूल प्रबंधन ने स्कूल बंद कर दिया है। जिला स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है।









