टीवी में हुए शार्ट सर्किट से लगी फ्लैट में आग, माँ समेत 2 बच्ची हुई बेहोश, दम घुटने से 2 साल की बच्ची की मौत, रिवर हाइट्स सोसायटी की घटना।

ग़ाज़ियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन के रिवर हाइट्स सोसाइटी के एक फ्लैट में शार्ट सर्किट से आग लगने से घर मे सो रही माँ और उसकी दो मासूम बेटियां बेहोश हो गयी। जिसके बाद 2 साल की मासूम बच्ची की दम घुटने से मौत हो गयी। रिवर हाइट्स सोसाइटी के पहली मंजिल पर दिल्ली में वकालत करने वाले एडवोकेट ललित वर्मा परिवार के साथ रहते थे। सोमवार की शाम को पत्नी श्वेता, 4 साल की बेटी दिव्यांशी और 2 साल की भूमि कमरे में सो रहे थे। तभी घर मे शॉर्टसर्किट से आग लग गयी। आग से टीवी और बाथरूम की वायरिंग जल उठी, घर मे धुंआ भर गया। धुंआ निकलते हुए देखकर आस पड़ोस के लोगो ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। सभी बेहोश हो चुके थे। उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें रेफर कर यशोदा अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर्स ने 2 साल की भूमि को मृत घोषित कर दिया। जबकि माँ और बेटी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फायर स्टेशन ऑफिसर कमलेश मिश्रा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की यूनिट मौके पर भेजी गई है। फ्लैट के ड्राइंग रूम मे लगे टीवी में शार्ट सर्किट से आग लगी हैं। हादसे की विस्तृत जांच की जा रही हैं।

आग लगने और घर मे सोते हुए धुएं से दम घुटने से हुई मौत।
जिस वक्त फ्लैट में शार्ट सर्किट से आग लगी उसी समय श्वेता अपने दो बेटियों के साथ बैडरूम में सो रही थी। टीवी कैबिनेट में आग से फ्लैट में धुआं भर गया। जिससे सोते हुए सभी धीरे धीरे बेहोशी के आगोश में चले गए।

फ्लैट में नही था स्मोक अलार्म और वाटर स्प्रिंकल।
रिवर हाइट्स सोसाइटी के जिस फ्लैट में आग लगी उसमें स्मोक अलार्म और वाटर स्प्रिंकल नही थे। अगर इसका उपयोग होता तो हादसा होने पर जान बच सकती थी। जबकि नियम के मुताबिक बिल्डर्स को इन सुविधायों को मुहैया कराया जाना था।

यूज़ में ना हो इलेक्ट्रॉनिक गैजेट तो स्विच ऑफ करें ।
अगर आप भी घर के इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज को स्विच ऑफ न करने की आदत है तो ये खबर आप के लिए हैं। राजनगर एक्सटेंशन में जिस फ्लैट में लगी आग के पीछे इलेक्ट्रिक एप्लायंसेज के स्विच ऑफ न करने को बड़ी लापरवाही माना जा रहा हैं। इलेक्ट्रिक सेफ्टी बेहद जरूरी है। जानकारों का मानना है कि जब कोई बिजली का उपरकण इस्तेमाल में ना हो तो उसे बंद (स्विच ऑफ) कर दें क्योकि एप्लायंस के सर्किट में करंट दौड़ता रहता हैं। इससे बिजली की खपत तो होती ही है शार्ट सर्किट होने की सम्भावना भी बढ़ जाती हैं।

Related Articles

Back to top button