टीम-9 की बैठक में योगी सरकार ने जारी किया आदेश, अब लखनऊ समेत यूपी के इन जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य…

देश में एक बार फिर कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 2,183 नए मामले सामने आए हैं. इसमें शनिवार के मुकाबले लगभग 90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सीएम योगी ने NCR और आसपास के जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया. टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने दिया आदेश.

टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने एनसीआर के जनपदों तथा लखनऊ जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए. इन जनपदों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर वैक्सीनेट किया जाए. पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए. लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए. सीएम योगी योगी सोमवार को टीम 9 के साथ प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.

कोविड के बढ़ते केस की वजह से सीएम योगी ने कहा NCR और आसपास के जिलों में( नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत ) में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया. देश में बीते 24 घंटे के अंदर में कोरोना के 2183 नए केस सामने आये है और 214 लोगों की मौत हुई है. वहीं बढ़ते हुए कोरोना को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखा पत्र. इस पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कोरोना के मामलों को लेकर राज्य निगरानी करें. जिन इलाकों में केस बढ़े है उस निगरानी की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button