भ्रष्टाचारियो पर चला CM Yogi का हंटर, जीडीए का जेई निलंबित, बिना नक्शे के बहुमंजिली इमारत बनवाने पर हुई कार्यवाई..

ग़ाज़ियाबाद : योगी 2.0 शासन में भ्रष्ट अफसरो और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाज़ियाबाद विकास प्रधिकरण में तैनात जूनियर इंजीनियर शिव ओम त्यागी को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से किए गए ट्विटर संदेश में इस बात की जानकारी दी गई है कि साहिबाबाद इलाके में बिना नक्शा पास किए बहुमंजिला इमारत के निर्माण के मामले में कोई शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। शिवओम त्यागी जीडीए के जोन 7 के तैनात है और उसकी खिलाफ निलंबन की संस्तुति करीब डेढ़ साल पहले शासन को भेजी गई थी।

आवास विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर पर निलंबन की कार्यवाई हुई हैं। जीडीए के उपाध्यक्ष कृष्णा करुणेश के मुताबिक “जेई के निलंबन की कोई भी आधिकारिक सूचना कार्यालय को नही मिली है। आदेश को 1 से दो दिन का समय लगता है पहुँचने में, अलग – अलग प्रकरण में कई जेई के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी गई थी।” शिव ओम त्यागी लंबे समय से जीडीए में तैनात है। वो जीडीए के डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन का महामंत्री भी है।

जीडीए ने जारी की है 321 अवैध कालोनियों की लिस्ट, बिन नक्शे के होता है निर्माण।
योगी शासन 2.0 की शुरआत में ही गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने 321 अवैध कॉलोनियों और कॉलोनाइजर्स की लिस्ट जारी की है। जिनके ध्वस्तीकरण की कार्यवाई किये जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन ये भी हकीकत है कि तमाम सख्तियों के बावजूद अवैध कॉलोनियों में अवैध निर्माण जोरो पर है। विकास प्रधिकरण के सभी जोन में अवैध निर्माण की बाढ़ आई है बावजूद इसके कोई पुख्ता कार्यवाई नही की जाती।

Related Articles

Back to top button