
कवि कुमार विश्वास को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनके घर पंजाब पुलिस पहुंची है। इस बात की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने ट्वीट कर दी । उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है।एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा।देश मेरी चेतावनी याद रखे”
वही सूचना मिलने पर यूपी पुलिस के अफसर भी मौके पर कुमार विश्वास के घर पहुंचे लेकिन यूपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही पंजाब पुलिस निकल गई। बता दे कि अभी इस बारें में कोई जानकारी बाहर निकल के नहीं आई है कि आखिर पंजाब पुलिस क्यों कुमार विश्वास के घर गई थी।
बता दे कि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव के दौरान कई बार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला था। और इसी दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप भी लगाया था। जिसको लेकर वह खुब सुर्खियां में भी थे।









