दर्दनाक हादसा: स्कूल बस में बैठे छात्र का सिर खिड़की के बाहर गेट से टकराया, हुई दर्दनाक मौत, परिजनों ने काटा हंगामा, स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

ग़ाज़ियाबाद. स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही से बस में बैठे स्कूली छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। ये दर्दनाक हादसा ग़ाज़ियाबाद के मोदीनगर की हैं। मोदीनगर के दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 11 वर्षीय अनुराग भारद्वाज रोजाना सुबह की तरह स्कूल बस में बैठकर स्कूल जा रहा था। उसी बस में उसकी बहन भी सवार थी। जानकारी के मुताबिक अनुराग को उल्टी आने पर उसने अपना सिर खिड़की से बाहर ही निकाला था तभी बस ड्राइवर ने मोदीपोन चौकी के पास से स्कूल की तरफ बस तेज रफ्तार में घुमा दी तभी एंट्री गेट से अनुराग का सिर टकरा गया जिससे उसके सिर में गहरा घाव हो गया। बच्चे के सिर टकराने के बाद पूरी बस में चीख पुकार मच गई, पूरी बस में खून ही खून फैल गया। आनन फानन में बच्चे को जीवन अस्पताल ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ रेफर किया। रास्ते मे ही मासूम अनुराग की मौत हो गयी। जिसके बाद उसकी माँ का रोरोकर बुरा हाल हैं। अनुराग के पिता मुरादाबाद सीएमओ कार्यालय में सीनियर अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल पहुँचे परिजनों ने गुस्से में कई तोड़फोड़।

छात्र के परिजनों को जैसे ही उसकी मौत की सूचना लगी वह तुरंत स्कूल पहुंचे जहां पर वह बस खड़ी थी बस को देख कर परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया दूसरी तरफ स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें कुछ भी साफ़ जानकारी नहीं दी जा रही थी कि आखिर असल में हुआ क्या था मौके पर पुलिस भी पहुंची परिजनों के गुस्से के मद्देनजर पुलिस ने मौके से दयावती मोदी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल नेत्रपाल सिंह को अपनी हिरासत में ले लिया और से पूछताछ के लिए थाने ले गए। घटना के बाद से ड्राइवर ओमबीर और क्लीनर फरार थे जिन्हें पुलिस ने तकरीबन 3:00 बजे हिरासत में ले लिया है उनके खिलाफ परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

हादसे के वक्त अनुराग की छोटी बहन भी बस में थी मौजूद, आंखों से देखा भाई की मौत का मंजर।
जिस स्कूल बस में हादसा हुआ उस वक्त स्कूल बस में अनुराग की बहन अंजली भी सवार थी दोनों एक साथ ही स्कूल के लिए निकले थे जैसे ही उसके भाई का शहर लोहे की गेट से टकराया उसके बाद बस में हाहाकार मच गया अंजलि ने अपनी मौत के भाई का मौत का मंजर खुद अपनी आंखों से देखा है और इस घटना के बाद से वह भी सदमे में है।

परिजनों ने बस में छात्रों की संख्या को लेकर जताया था एतराज, जताई हत्या की आशंका।
मृतक छात्र अनुराग की माँ नेहा ने पुलिस को दी गयी लिखित शिकायत में बताया है कि बस में छात्रों की अधिक संख्या को लेकर आज सुबह ही ड्राइवर से झगड़ा हुआ था। शिकायती तहरीर में नेहा ने आरोप लगाया है कि इसी झगड़े के चलते ड्राइव र्जन रंजिश रखते हुए उनके बेटे की हत्या की आशंका जताई है, साथ ही स्कूल के मालिक उमेश मोदी, प्रिंसिपल नेत्रपाल सिंह, ड्राइवर ओमवीर सिंह और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाई की शिक़ायत दी हैं।

स्कूल बस की सुरक्षा मानकों को लेकर परिवहन विभाग चलाएगा अभियान ।
मोदीनगर में स्कूली बस से हुए हादसे में छात्र की मौत के मामले के बाद परिवहन विभाग बसों की सुरक्षा मानकों को लेकर चेकिंग अभियान चलाएगा सड़कों पर चलने वाले स्कूली बसों की जांच की जाएगी। ARTO (प्रशासन) विश्वजीत सिंह ने बताया कि जब भी स्कूली बस फिटनेस के लिए आती है उनके सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखा जाता हैं। लेकिन कोई भविष्य में ऐसा हादसा न हो इसको ध्यान में रखकर अभियान जल्द शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button