बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरन हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा भड़काने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शख्स का नाम इकबाल हुसैन बताया जा रहा है। आरोपी शख्स को दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी शख्स की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद की। वहीं आरोपी शख्स की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश के धर्म राज्य मंत्री मोहम्मद फरीदुल हक खान का एक बयान सामने आया। अपने बयान में उन्होंने कहा हिंदू समुदाय के घरों में आगजनी करने वाले शख्स को कठोर से कठोर सजा दी जाये ।
इसके साथ ही उन्होंने कहा ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जो लोग बांग्लादेश के विकास में रोड़ा बनेंगे। और देश के महौल को खराब करेंगे। वहीं इस हिंसा के आरोप में अभी तक 71 मामले दर्ज हो चुके है। और 450 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।