Uttar Pradesh: अन्नपूर्णा होटल के मालिक पर हमला, गोली मार लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में दबोचा…

सुल्तानपुर में बीते दिनों अन्नपूर्णा भोजनाल के मालिक से गोली मारकर लूट करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। देर रात क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम की इन्ही बदमाशो से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गोली लगने से जहां 3 बदमाश घायल और पुलिस के एक सिपाही घायल घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा,कारतूस, मोबाइल और बाइक भी बरामद कर ली है।

दरअसल ये पूरा मामला है कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सौरमऊ रेलवे क्रासिंग के पास का। जहा पुलिस को जानकारी लगी कि अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक अमित गुप्ता को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाश उधर ही जा रहे हैं। जिसपर क्राइम ब्रांच व स्थानीय थाना पुलिस ने घेराबन्दी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जिसमें अमित यादव नाम का सिपाही घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश भी गोली लगने से घायल हो गए। फिलहाल सिपाही सहित सभी बदमाशों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

वहीं मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान सुल्तानपुर के रहने वाले राहुल उर्फ रंजीत कुमार मिश्रा , शुभम जायसवाल, और अमेठी के रहने वाले सचिन जुर्फ़ शशांक जायसवाल के रूप में हुई है और उन्होंने अन्नपूर्णा भोजनालय के मालिक अमित गुप्ता के साथ हुई वारदात को कबूल भी कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चाकू, मोबाइल और बाइक भी बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button