
लखनऊ. कोरोना महामारी का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हो गया है। रोहित अग्रवाल, उनकी पत्नी और दोनों बेटियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी के मुताबिक, आरएलडी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी पत्नी और दोनों बेटियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों बेटियां लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की छात्र हैं। कल दोनों छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। जिसके बाद स्कूल को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं, कॉलेज को सैनिटाइज किया गया है। अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कराते हुए टेस्टिंग करायी जाएगी।
लॉ मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज प्रशासन ने दो छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सरकार की ओर से निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है। कॉलेज को 25 और 26 अप्रैल को बंद करने का फैसला किया गया है। बता दें, रविवार को 133 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। अब यूपी में कुल 1199 सक्रिय मामले हैं। जिसमें लखनऊ में 71 एक्टिव केस हैं।









