UPTET Result 2021 : आखिर क्यों रोका गया 20 हजार NIOS अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम? क्या फिर फंसेगा पेंच?

NIOS अभ्यर्थियों को इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब रिजल्ट घोषित करने के समय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इलाहबाद हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने के लिए शासन से मांगी है.

UPTET Result 2021: सोमवार को UPTET परीक्षा 2021 के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा TET की परीक्षा में शामिल हुए 20 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया. इन 20 हजार अभ्यर्थियों ने मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से 18 महीने का डीएलएड कोर्स किया था.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 संबंधी इन अभियर्थियों के पक्ष में इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन्हे परीक्षा में शामिल किया गया था. अब जबकि रिजल्ट घोषित करने की बारी आई तब परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने रिजल्ट पर रोक लगा दी. NIOS अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोके जाने के पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि अब हाईकोर्ट के उक्त फैसले के खिलाफ रिजल्ट सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डबल बेंच में अपील करेंगे.

इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से डबल बेंच के सामने अपील करने की अनुमति मांगी हैं. बता दें कि UP TET 2021 की प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा साल 2022 में 23 जनवरी को दो पालियों में हुई थी जिसमें लगभग 18 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था. इसमें वे भी अभ्यर्थी शामिल थे जिन्होंने ने NIOS से 18 महीने का डीएलएड कोर्स किया था.

NIOS अभ्यर्थियों को इलाहबाद हाईकोर्ट के आदेश पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब रिजल्ट घोषित करने के समय सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने इलाहबाद हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करने के लिए शासन से मांगी है.

अब देखने वाली बात यह है कि क्या इन्हे शासन से अनुमति मिलती है या नहीं? क्योंकि अगर शासन अब HC के आदेश के खिलाफ अपील करने की अनुमति देता है तो सीधे तौर पर अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लेकर शासन की ही मंशा पर सवालिया निशान उठेगा.

Related Articles

Back to top button