
उत्तर प्रदेश में इन दिनों अपराधियों का बोल बाला है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है की आए दिन कोई ना कोई घटना को अंजाम दे रहे है। प्रदेश में पुलिस प्रशासन का खौफ कम होता दिख रहा है।
प्रदेश में भले ही अपराधियों पर बुल्डोज़र चल रहा हो लकिन ऐसा लगता है कि अपराधियों पर इसका कोई भी असर नहीं दिख रहा है। जिसका ताजा उदहारण जालौन में दिखा जहाँ कोचिंग जा रहे छात्र को पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की कोशिश की गई।
पूरा मामला रामनगर की उरई कोतवाली का है। जहाँ पर कोचिंग जा रहे छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश की गई, आरोपियों ने छात्र को पीटने के बाद पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया, जिसके बाद छात्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पीड़ित छात्र ने चार लोगों पर जलाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है और आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है, खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाकर जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।








