यूपी : लखनऊ के इस रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, ट्रेनों के आवागमन पर लगी ब्रेक, स्टेशन पर मचा अफरा-तफरी का माहौल…

लखनऊ : भीषण गर्मी के बीच तेज गर्म हवाओं के कारण आग का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग। तेज हवाओं के कारण कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के इलाके में आग की लपटें फैलती चली गई। आग से सोलर पैनल पूरी तरह से जलकर खाक हो गया और स्टेशन पर मची अफरा-तफरी का माहौल मच गया।

आग लगने के बाद ट्रेनों के आवागमन को तत्काल रोका गया। रेलवे स्टेशन के आसपास झाड़ियों में फैली आग। आग की चपेट में आने के कारण कई पेड़ जलकर पूरी तरह खाक हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं सूखे पेड़ों के बीच आग बुझाने में दमकल कर्मियों के पसीने छूट रहे है। दमकल कर्मियों को आग की लपटों को फैलने से रोकने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button