आखिर भदोही के रिंकू सिंह राजपूत कैसे बने ‘वीर महान’? जाने WWE में खलबली मचाने वाले महाबली का दिलचस्प सफर…

वीर महान के पिता पेशे से एक ट्रक चालक हैं. रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान को बचपन से ही खेलों में अत्यधिक रूचि थी. उनका पसंदीदा खेल बचपन से ही भालाफेंक और बेसबाल रहा. अपने बचपन के दिनों से ही वो बेसबाल में माहिर खिलाड़ी रहे.

भले ही समय के साथ WWE और WWF जैसे शो की भारत में लोकप्रियता क्यों ना कम हुई हो. लेकिन समय-समय पर भारतीय पहलवानों ने ऐसे शोज में अपनी अनूठी पहचान बनाई है. कुछ समय पहले जहां WWE और WWF की दुनिया में जॉन सीना, अंडरटेकर, केन और द रॉक जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार ने धमाल मचाया था तो वहीं भारतीय रेसलर ‘द ग्रेट खली’ की WWE में एंट्री ने भी लोगों की जबरदस्त तारीफ बटोरी थी.

WWE में अपने डेब्यू से द ग्रेट खली ने ना केवल कई विदेशी पहलवानों को धूल चटाई बल्कि अपने भीमकाय शरीर और ताकत के जबरदस्त प्रदर्शन से दुनिया भर के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय भी हुए. इसी बीच WWE में एक और भारतीय पहलवान का नाम ट्रेंड कर रहा है. वीर महान के नाम से जाने-जाने वाले इस पहलवान की तस्वीरों ने आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है.

वीर महान का ताल्लुकात उत्तर प्रदेश के भदोहीं जिले से है. छोटे से गांव से WWE जैसे विश्वप्रसिद्ध शो तक का इनका सफर बेहद संघर्षों से भरा हुआ और रोमांचकारी रहा है. वीर महान उर्फ रिंकू सिंह राजपूत उत्तर प्रदेश के भदोहीं जिले के एक छोटे से गांव गोपीगंज के रहने वाले हैं. 8 अगस्त 1988 को पैदा हुए इस रेसलर का नाम अब ग्रेट खली समेत WWE के तमाम महाबलियों की सूची में जुड़ गया है.

वीर महान के पिता पेशे से एक ट्रक चालक हैं. रिंकू सिंह राजपूत उर्फ वीर महान को बचपन से ही खेलों में अत्यधिक रूचि थी. उनका पसंदीदा खेल बचपन से ही भालाफेंक और बेसबाल रहा. अपने बचपन के दिनों से ही वो बेसबाल में माहिर खिलाड़ी रहे. साल 2008 में उन्होंने एक भारतीय बेसबॉल टैलेंट हंट शो द मिलियन डॉलर आर्म में हिस्सा लिया जहां बेहतरीन प्रदर्शन ने लोगों की काफी सराहना बटोरी.

इस शो से पहचान हांसिल करने के बाद रिंकू सिंह राजपूत ने भारतीय खिलाड़ी सौरव गुर्जर के साथ मिलकर ‘द इंडस शेर’ नाम की एक टीम बनाई. इसके बाद दोनों भारतीय पहलवानों ने मिलकर WWE NXT में एक साथ हिस्सा लिया. WWE से जुड़ने के कुछ सालों तक वीर महान, रिंकू सिंह राजपूत के नाम से ही चर्चित थे.

धीरे-धीरे रिंकू सिंह राजपुत के इस टीम से अत्यधिक सदस्य जुड़ते चले गए और वीर, शॉकी और जिंदर जैसे रेसलर के साथ बनी इस टीम ने लगातार 12 मुकाबले जीते. साल 2021 में कई कारणों की वजह से अपनी ही टीम से वीर महान अलग हो गए. इसके बाद उन्होंने WWE रॉ का रुख किया. वे WWE रॉ के साथ एक स्वतंत्र रेसलर के तौर पर करार के जरिए जुड़े और इसके साथ ही अपना नाम बदल कर रिंकू सिंह राजपूत से बदलकर वीर महान रख लिया.

Related Articles

Back to top button