Madhya Pradesh : टेंट व्यवसायी की बेटी बनी टॉपर, माँ-बाप का नाम किया रोशन

M.P: मामला मध्य प्रदेश के श्योंपुर जिले का है. जहां टेंट व्यवसायी की बेटी ने 12वीं बोर्ड एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. छात्रा 12वीं में साइंस स्ट्रीम की स्टूडेंट है. छात्रा का नाम प्रगति मित्तल है. प्रगति ने इसके लिए काफी मेहनत और अनुशासन के साथ पढाई की है. वो इसका पूरा श्रेय अपना माता-पिता को देती है. प्रगति के पिता का नाम राजेंद्र उर्फ़ राजू मित्तल है. राजू एक टैंट कारोबारी है.

आपको बता दे की प्रगति ने मैथ्स में 500 में से 494 अंक प्राप्त किये है. वो गवर्नमेंट एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा है. प्रगति ने अपनी सफलता का गुरु मंत्र ये दिया की वो सुबह जल्दी उठके पढ़ती थी और उन्होंने अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढाई पर ही दिया. उनका माता उनकी पढाई में पूरा साथ देती थी वो समय समय पर बेटी को प्रोत्साहित किया करती थी. प्रगति के माता -पिता उन्हें बड़े होकर अधिकारी की पोस्ट पर देखना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button