बिजली संकट पर राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा सवाल-क्या इसके लिए भी नेहरू जिम्मेदार?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सवाल किया वह ऊर्जा संकट के मोर्चे पर अपनी विफलता को लेकर किसे जिम्मेदार ठहराएंगे. क्या पीएम मोदी इस बिजली संकट के लिए भी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राज्य सरकारों या देश की जनता को जिम्मेदार ठहराएंगे?

शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ऊर्जा संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया वह ऊर्जा संकट के मोर्चे पर अपनी विफलता को लेकर किसे जिम्मेदार ठहराएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए पूछा कि क्या पीएम मोदी इस बिजली संकट के लिए भी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राज्य सरकारों या देश की जनता को जिम्मेदार ठहराएंगे?

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में ऊर्जा संकट को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछे. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार तो हमेशा से ही कटा था, मोदी जी, इस बिजली संकट में आप अपनी नाकामी के लिए किसे दोष देंगे? नेहरू जी को? राज्य सरकारों को? या फिर जनता को ही?”

राहुल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के साल 2015 में भाषण का एक हिस्सा सांझा किया. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को देश भर में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वादा करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि देश का बड़ा हिस्सा लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना कर रहा है. इससे पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा था कि केंद्र सरकार के कुशासन और कुप्रबंधन के कारण भीषण गर्मी में यह “कृत्रिम” संकट पैदा हुआ.

Related Articles

Back to top button