हिजाब पहनने पर कॉलेज में नहीं मिला प्रवेश, छात्राएं टेबलेट वितरण समारोह में नहीं हो सकी शामिल, प्रिंसिपल बोलीं- यूनिफार्म में नहीं थी छात्राएं…

ग़ाज़ियाबाद : कर्नाटक के हिजाब की आग अब यूपी के ग़ाज़ियाबाद तक पहुँच चुकी हैं। गाज़ियाबाद के मोदीनगर स्थित गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में हिजाब का विवाद सामने आया है। कॉलेज में सोमवार को टेबलेट वितरण समारोह रखा गया था जिसमे 69 छात्राओं को टेबलेट वितरित किये जाने थे।

ग़ाज़ियाबाद : कर्नाटक के हिजाब की आग अब यूपी के ग़ाज़ियाबाद तक पहुँच चुकी हैं। गाज़ियाबाद के मोदीनगर स्थित गिन्नी देवी मोदी गर्ल्स पीजी कॉलेज में हिजाब का विवाद सामने आया है। कॉलेज में सोमवार को टेबलेट वितरण समारोह रखा गया था जिसमे 69 छात्राओं को टेबलेट वितरित किये जाने थे। समारोह में शामिल होने पहुँची कुछ मुस्लिम छात्राओं को कॉलेज में प्रवेश नही दिया गया क्योकि वो यूनिफार्म के साथ हिजाब पहनकर पहुँची थी। कॉलेज की प्रिंसिपल ने हिजाब पहनने के चलते कॉलेज के भीतर आने से उन सभी छात्राओ को रोक दिया। यूनिफार्म में आई हुई 69 में से 55 छात्राओ को टेबलेट वितरित कर दिए गए। जिन छात्राओ को प्रवेश से रोका गया वो सभी प्रिंसिपल से मिलने पहुँची तो प्रिंसिपल ने उन्हें कॉलेज यूनिफॉर्म में आने की बात कहकर स्कूल में आने नहीं दिया ।
जिसके बाद छात्राएं मोदीनगर में मेरठ रोड पर पहुंच गई और उन्होंने जमकर नारेबाजी की। थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन ने बातचीत के बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया और ना ही उन छात्राओं को टेबलेट मिल सके।

हिजाब पहने पहुँची छात्राओं के क्या है आरोप।

बीए सेकंड ईयर की छात्रा सबरीन और आलिशा ने मीडिया से बातचीत के आरोप लगाया है कि गिन्नी देवी पीजी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर वंदना शर्मा ने उन्हें जब हिजाब पहने देखा तो उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया। यूनिफार्म में आने की बात कहकर कॉलेज में आने नहीं दिया। उसके बाद छात्राएं सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगी। मौके पर पहुँची पुलिस उन्हें कॉलेज के भीतर लेकर गए। पुलिस ने जब प्रिंसिपल स इस संबंध में बात की तो जिसके बाद प्रिंसिपल के व्यवहार में पहले की अपेक्षा नरमी थी। कॉलेज की छात्रा सबरीन ने बताया कि प्रिंसिपल इस मामले में बात करने को भी तैयार नहीं थी। सबरीन के पिता ने भी बताया कि अब कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें ईद के बाद का टेबलेट देने की बात कही है।

आरोपो पर क्या बोली कॉलेज की प्रिंसिपल

छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर वंदना शर्मा का कहना है कि 69 छात्रों को टेबलेट बांटे जाने थे जिसमें से 55 छात्राएं टैबलेट ले जा चुके हैं जो छात्राएं कॉलेज के यूनिफॉर्म में नहीं पहुंची थी। उन्हें समारोह में शामिल नहीं किया गया। इस दौरान उन्होमे हिजाब के सवाल पर चुप्पी साधे रखी।छात्राओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई भी शिकायत नही मिली है। छात्राओं के हिजाब पहनने और फिर कॉलेज में प्रवेश नही देने के मामले मे एक बार फिर नए विवाद को जन्म दे दिया हैं।

Related Articles

Back to top button