UP: बेवफा निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या…बोरे में भरकर नाले में फेंकी लाश…

जालौन पुलिस ने आज एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। जिसका मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और उसका आशिक निकला। पहले तो मृतक संजय को गला दबा कर मारा फिर लाश के हाथ पैर बांध कर कार से लाश को नाले में फेंक दिया। नाले में शव मिलने के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू की तो इसमें खून के धब्बे हाथों में नजर आए पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके आशिक को इस खौफनाक मंजर को अंजाम देने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दे कि पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कुदारी के पास मलंगा नाले का हैं। जहां पर 3 मई को नाले में तैरती हुई लाश मिली थी। जिसमें परिजनों की तहरीर के आधार पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन पुलिस ने जब अपनी तफ्शीस शुरु की तो नाले में लाश के लाश कई दफन राज उतारने लगे और अंतिम पड़ाव पर पुलिस मंजिल पर पहुंची और हत्या में शामिल पत्नि, आशिक और उसके भाई मुख्य अभियुक्त पाया। जिसमें आशिक राघवेंद्र और सुशीला पत्नि को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जब आरोपियों के फरार होने की सूचना मिली दबिश के दौरान आज सुबह हीरापुरा जगनेवा मोड़ के पास दोनों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। वही, पुलिस की पूंछ ताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि पहले मिलकर गला दबाया। फिर हाथ पैर बांधकर लाश को गाड़ी में डालकर मालंगा नाले में लाश फेंक दी।

वही, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि पूरी घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर कुदारी गांव की है जहां पर 3 मई को नाले में एक तैरती हुई लाश की सूचना मिली थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी लाश को पत्थरों से बांधा गया था ताकि ऊपर न आ सके। बॉडी को निकालने के बाद उसकी शिनाख्त ग्राम कुसमुरा थाना आटा के निवासी के रुप में हुई। परिजनों के तहरीर पर जालौन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया जिसमें पुलिस की छानबीन में सामने आया की मृतक की पत्नि और उसके मित्र व उसका मौसेरा भाई ने हत्या की साजिश की और गला दबाकर लाश को नाले में फेंक दिया। जिसमें पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वज़ह प्रेम प्रसंग सामने आया है और इस वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Back to top button