
अलीगढ़ पुलिस का FIR लिखने में खेल करने का मामला सामने आया है। एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना हुई। जिसका आरोपियों द्वारा वीडियो भी बनाया गया और धमकाने के लिए युवती तक भी भेज दिया गया। गैंगरेप की घटना की शिकायत आला अधिकारियों से हुई। लेकिन मुकदमा लिखने के आदेश के बाद थाना पुलिस ने गैंगरेप की घटना को छेड़छाड़ में दर्ज कर दीया। इतना ही नहीं, अब पीड़ित युवती पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है।
दरअसल, अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के एक गांव में 14 अप्रैल को एक युवती खेत से अपने घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान युवती को गांव के ही नामजद दो युवकों द्वारा रास्ते में पकड़ लिया गया और उसे जबरन कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। नशे की हालत में युवती को खींचकर पास में ही जंगली झाड़ियों में ले गए और वहां जाकर युवती के साथ बारी-बारी दोनों युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पीड़िता उसके साथ हो रही रेप की जघन्य घटना को अंजाम देने के दौरान वह विरोध दर्ज कराती हुई दिख रही है। लेकिन बहसी युवक जबरन बलात्कार कर रहा है। पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपित युवकों ने घटना को अंजाम देने के बाद वीडियो फोटो बनाए और वायरल कर के वीडियो युवती तक पहुंचाया। वहीं, एक फोटो सोशल मीडिया पर अपने स्टेटस पर भी लगा डाला। यह सब देख शांत बैठी युवती व उसके परिवारीजन क्षेत्राधिकारी अतरौली के पास न्याय के लिए पहुंचे। जहां शिकायत पत्र में पूरी घटना बताई गई।
लेकिन अतरौली थाना पुलिस ने गैंगरेप की शिकायत के बावजूद भी मात्र छेड़खानी व आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। पीड़ित युवती का कहना है कि वह आरोपित के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही जाती है। वह आगे पढ़ना भी चाहती है। अगर उसे न्याय ना मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी। आपको यहां यह भी बताते चलें कि युवती पर फैसला करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है।
वहीं, जब इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अतरौली शिव प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने युवती के भाई द्वारा शिकायत पत्र देने की बात कही और संबंधित थाना पुलिस को जांच कर मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए गए। जब इस मामले पर क्षेत्राधिकारी से पूछा गया कि रेप की घटना को संबंधित थाना पुलिस द्वारा छेड़छाड़ में दर्ज कर दिया गया है, इस पर क्या कहना है? तो क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह थाना पुलिस को बचाते हुए नजर आ रहे हैं।









