ललितपुर मामले में SIT ने SHO तिलकधारी और पीड़िता की मौसी को रिमांड पर लेकर की पूछताछ..

ललितपुर में हुई तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO को एसआईटी ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने SHO और पीड़िता की मौसी को 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है जिसके बाद एसआईटी आरोपी थानाध्यक्ष और पीड़िता की मौसी से पूछताछ कर रहा है।

ललितपुर में हुई तेरह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना में आरोपी SHO  को एसआईटी ने रिमांड पर लिया है। एसआईटी ने SHO और पीड़िता की मौसी को 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया है जिसके बाद एसआईटी आरोपी थानाध्यक्ष और पीड़िता की मौसी से पूछताछ कर रहा है।

बता दे कि आरोपी SHO तिलकधारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने आरोपी SHO को 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा दिया था। वहीं नाबालिग लड़की का अपहरण कर भोपाल में 4 लड़कों ने रेप किया था, 4 दिन बाद लड़की को ललितपुर छोड़कर लापता हो गए थे।

27 अप्रैल को लड़की के थाने में बयान हुए थे, आरोप है कि रात को SHO ने पीड़ित लड़की से दुष्कर्म किया। बताया जा रहा था कि, लड़की की मौसी ही SHO के कमरे में लड़की को छोड़कर आई थी। जिसके बाद मामले में अपहरणकर्ताओं, SHO और लड़की की मौसी पर केस दर्ज किया गया था।

Related Articles

Back to top button