Cannes Festival में अनुराग ठाकुर बोले- भारत का सिनेमा दौड़ना चाहता है, रुकना नहीं…

इस साल 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में किया गया है। ये फेस्टिवल 28 मई तक चलेगा। फेस्टिवल के ओपनिंग डे सेरेमनी में दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला, तमन्ना भाटिया, एआर रहमान, पूजा हेगड़े समेत कई भारतीय सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को पहली बार ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ चुना गया है। जिसका नेतृत्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कर रहे है। डेलिगेशन में एआर रहमान, पूजा हेगड़े, शेखर कपूर, प्रसून जोशी, मामे खान और रिक्की केज समेत कई लोग शामिल हैं। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय पवेलियन का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, भारत का सिनेमा उड़ना चाहता है, दौड़ना चाहता है, बस रुकना नहीं चाहता। इस साल भारत दुनिया भर के दर्शकों को देश के शानदार सिनेमा, तकनीकी प्रगति, संस्कृति और कहानी कहने की शानदार विरासत देना चाहता है। ठाकुर ने कहा, हमने नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत सबसे बड़ा फिल्म रेस्टोरेशन प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके तहत विभिन्न भाषाओं की 2200 फिल्मों का पुनरुद्धार किया जाएगा।

दीपिका पादुकोण प्रतिष्ठित जूरी में शामिल होने और अगले 11 दिनों के लिए रेड कार्पेट पर चलने के लिए कान्स पहुंची हैं। उन्होंने शानदार सब्यसाची साड़ी के साथ पहले दिन की शुरुआत की। काले और गोल्डन रंग की साड़ी में दीपिका पादुकोण इस दौरान बहुत खूबसूरत लग रही थी लेकिन उनका मेकअप चर्चा का विषय बना हुआ है। दीपिका ने बोल्ड आईलाइनर चुना जो उनकी पलकों को ढक रहा था। वहीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, दीपिका ने अपने पसंदीदा डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी को याद किया।

उन्होंने लिखा, “साड़ी एक ऐसी कहानी है जिसे मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगी। हम दुनिया में कहीं भी हों, इसकी जगह है” सब्यसाची मुखर्जी ने कहा … और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकती!” बता दे कि दीपिका पादुकोण ने इस बार का अपना कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 लुक पूरी तरह से पारंपरिक रखना चुना है। वही उनकी इस पोस्ट पर एक फैंन कमेंट कर लिखा,

“आपका मेकअप आर्टिस्ट कौन है? पहले उन्हें आग लगा दो plz !! इतनी खूबसूरत साड़ी के साथ आप और भी बहुत कुछ कर सकते थे. भयानक आंखों का मेकअप!’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “कोई प्लीज उसे बताएं कि ब्लैक स्मोकी आई नाम की कोई चीज होती है, उसे आंखों में पूरी आईलाइनर की बोतल नहीं डालनी पड़ती”.

Related Articles

Back to top button