रिहाई के बाद आजम खान, बोले- तबाहियों में अपनों का हाथ, फर्जी केस कराने वाले मुकदमा हार गए…

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को आज बड़ी राहत मिली। 27 महीने बाद आजम खान आज जेल से रिहा हो गए। बता दे कि वह पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे। वहीं जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, मेरी तबीयत ठीक नहीं है।

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को आज बड़ी राहत मिली। 27 महीने बाद आजम खान आज जेल से रिहा हो गए। बता दे कि वह पिछले 27 महीने से सीतापुर जेल में बंद थे। वहीं जेल से रिहा होने के बाद आजम खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, मेरी तबीयत ठीक नहीं है।

साथ ही उन्होंने इंसाफ देने वालों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट से मुझे इंसाफ मिला सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद। इसी दौरान उन्होंने कहा कि मुझपर जमीन के फर्जी मुकदमें लगाए गए जबकि मैनें सभी जमीनों के पेमेंट चेक से किए थे। मैंने जो जमीनें ली उसके पैसे दिए थे।

और मैनें 40 साल में कोई गलत काम नहीं किया। और मैं हादसों से भी जीतकर आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि सीतापुर जेल में मुझे धमकी मिली और दारोगा ने कहा कि आपका एनकाउंटर हो सकता है लेकिन मैं जमीन,मुल्क और कौम बेचने वाला नहीं। मैं सिर्फ कहूंगा कि तबाहियों में अपनों का हाथ है भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दे। उन्होंने आगे कहा कि जेल में मैंने कच्ची दाल का पानी,रोटी खाया और कोरोना काल में मरकर जिंदा बाहर आया हूं।

Related Articles

Back to top button