कानपुर देहात से मर्मस्पर्शी वाकया सामने आया है. कानपुर देहात के रसूलाबाद में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत शिक्षिका का भावुक कर देने वाला विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मामला प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद का है जहां प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शिक्षिका अंजली के पांच महीने का वेतन काट लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका विद्यालय में मात्र एक दिन गैरहाजिर रहीं जिसके दंड स्वरुप उनका पांच महीने का वेतन काट लिया गया. शिक्षिका अंजलि बताती हैं कि उनके दिल में छेद है जिसके चलते वो आये दिन बीमार रहती हैं. बिमारी का इलाज करने में लगने वाले खर्च से वो भारी आर्थिक तंगी का सामना भी कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अपनी गैरहाजिरी के बारे में उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के आला अफसरों को सुचना भी दिया था, लेकिन फिर भी उनकी पांच महीने की तनख्वाह काट ली गई.
अंजलि ने अपनी इस समस्या को शिक्षक समाधान दिवस पर जिले के डीएम व सीडीओ के सामने रखा. उन्होंने रो-रोकर शिक्षक समाधान दिवस में अफसरों के सामने न्याय की गुहार लगाई लेकिन निष्ठुरता की पराकाष्ठा देखिये कि विभाग के अधिकारियों को उन पर तनिक भी तरस नही आया. बहरहाल, शिक्षिका का रोते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें प्रशासन से अब भी न्याय की दरकार है.