केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पेट्रोल-डीजल के दामों मे हुई बड़ी कटौती के लिए केंद्र सरकार का जताया आभार, बोले-पीएम मोदी जनहित के निर्णय लेते हैं

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया. केंद्र सरकार ने ईंधन तेलों के दामों में एक्साइज ड्यूटी की भारी कटौती की है. केंद्र ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपए की कमी जबकि डीजल पर 6 रुपए की कमी की है.

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया. केंद्र सरकार ने ईंधन तेलों के दामों में एक्साइज ड्यूटी की भारी कटौती की है. केंद्र ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपए की कमी जबकि डीजल पर 6 रुपए की कमी की है.

जिसके बाद अब पेट्रोल की कीमत 9.50 रुपए/लीटर कम हो गई वहीं डीजल की कीमत में 7 रुपए प्रति लीटर की कमी से लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिली ।  वहीं अब पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कटौती पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी जनहित के निर्णय लेते हैं।

और इससे पहले आपदा के समय में भी ‘2 साल तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया’ और साथ ही 190 करोड़ मुफ्त वैक्सीन डोज लगाई गई। और जिस तरह से दुनियाभर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े  तो उसका प्रभाव भारत पर पढ़ना ही था। लेकिन जनता के हितो को ध्यान में रखते हुए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई। और उन्होंने आगे आशा जताई की राज्य सरकार भी अपने स्तर पर टैक्स में कटौती करेंगी ताकि आम नागरिकों को और राहत मिले सकें। इसी दौरान अनुराग ठाकुर ने बताया कि इस साल खाद पर 2.10 लाख करोड़ सब्सिडी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button