Entertainment : डॉल की तरह नज़र आयी सिंगर आदित्य नारायण की बेटी, जन्म के बाद पहली बार शेयर की फोटोज

सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल झा ने आज अपनी बेटी के जन्म के 3 महीने पुरे होने की ख़ुशी में अपनी नन्ही लाड़ली बेटी की फोटोज सोशल मीडिया हैंडल इंस्टग्राम पर पोस्ट की है। फोटोज में त्विशा ने वाइट कलर की फ्रॉक पहनी है साथ ही वाइट कलर के हैडबैंड में त्विशा किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही है।

बेटी त्विशा के लिए आदित्य ने एक लम्बा चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमे उन्होंने अपनी बेटी के जन्म के 3 महीने पुरे होने पर ख़ुशी जताई है. आदित्य ने अपनी बेटी का इंस्टाग्राम पे नया अकाउंट भी बना डाला और देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में 2000 से अधिक फोल्लोवेर्स भी हो गए। आदित्य की बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है। त्विशा बिलकुल अपनी माँ काजल की तरह ही दिखती है.

Related Articles

Back to top button