
इन दिनों बॉलीवुड गलियारा ऋतिक रोशन और सबा आजाद की डेटिंग की अफवाहों से गुलजार है। ऋतिक और सबा अक्सर हाथों में हाथ डाले साथ नजर आते है। दोनो बॉलीवुड के नए हॉट एंड हैपनिंग कपल हैं। ऐसे में दोनों अपने प्यार के रंग में पूरे मुंबई शहर को रंग रहे हैं। ऋतिक और सबा को बेहद रोमांटिक अंदाज में करण जौहर की पार्टी में देखा गया।
25 मई को फिल्म मेकर, डायरेक्टर करण जौहर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर कई बड़े और नामी स्टार्स उनकी इस खुशी में शामिल होने पहुंचे। करण के बर्थडे बैश में एक कपल जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो थे ऋतिक रोशन और सबा आजाद।
दोनो हॉट कपल ने करण की बर्थडे बैश में ब्लैक ड्रेस में कहर ढ़ा रहे थे। ऋतिक और सबा ने काफी आलीशान एंट्री की। यहां दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते दिखे। इतना ही नहीं दोनों ने पहली बार पैपराजी के सामने साथ में पोज भी दिए।









