
आरएलडी चीफ जयंत चौधरी राज्यसभा के लिए आज नामांकन करेंगे। जयंत चौधरी सपा-RLD के राज्यसभा के संयुक्त प्रत्याशी हैं। जयंतजयंत की ओर से नामांकन पत्र लिया जा चुका है। बता दें, जयंत चौधरी ने कहा था, सपा ने मुझे बहुत बड़ा अवसर दिया है। समाजवादी पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है।
जयंत चौधरी ने कहा, समाजवादी पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है। मैं उसका लाज़ सदन में रखूंगा। ‘राज्यसभा में अपनी बात मजबूती से रखूंगा’। 2024 के लिए जनता मन बना रही है। देश के सामने कई चुनौतियां आएंगी। अभी मैदान पूरी तरह से तैयार नहीं है। ‘हम मजबूती के साथ गठबंधन में 2024 चुनाव लड़ेंगे’। चुनाव में बीजेपी से हिसाब मांगेंगे। ‘देशव्यापी ताकतों को साथ लेकर 2024 में मैदान में उतरेंगे’।
बता दे, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को अखिलेश यादव राज्यसभा भेजेंगे। जयंत चौधरी सपा-आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी होंगे। जयंत चौधरी को समाजवादी पार्टी ने समर्थन दिया है। बता दें, कपिल सिब्बल,जावेद अली के बाद जयंत चौधरी का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया गया है। जयंत चौधरी सपा और आरएलडी से साझा उम्मीदवार होंगे।









