
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर की पुलिस चौकी दस सराय क्षेत्र के मोहल्ला दुर्गेश नगर निवासी कमलेश पुत्री नरेंद्र कुमार का विवाह 2 वर्ष पहले संजीव कुमार ग्राम बंदे वाली मड़ैया थाना ठाकुरद्वारा के साथ हिंदू धर्म के रस्मो रिवाज के साथ परिवार ने किया था। जो उनसे बन सकता था वह उन्होंने दहेज भी संजीव को दिया था। उसके बावजूद 2 साल में लगातार वह कमलेश को प्रताड़ित करता रहा।
परिवार के अनुसार दहेज में बाइक मांगी और कुछ दिन पूर्व मारपीट कर उसे मायके छोड़ कर चला गया और उसने एक पत्नी के रहते हैं। दूसरा विवाह रचा लिया इस संबंध में परिवार के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर पिछले दिनों कार्रवाई की मांग की थी।
आरोप है कि इस संबंध में संजीव की गिरफ्तारी नहीं की गई। जिसके बाद बीती रात्रि को कमलेश का निधन हो गया। परिवार ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूर्तिका के पिता और भाई ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े निर्देश है कि महिलाओं को इंसाफ मिले महिलाओं को परेशान नहीं किया जाए उसके बावजूद भी उनको इंसाफ नहीं मिला आदि।








