एक्टिव मोड में एंटीरोमियो टीम, महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर तेजी से हो रही कार्रवाई…

महिलाओ पर बढ़ते अपराध को लेकर योगी सरकार के फरमान के बाद अब रायबरेली पुलिस पूरी तरह एक्टिव मूड में दिखाई दे रही है वही चाहे एंटीरोमियो टीम हो या महिला सशक्तीकरण, गली चौराहों के साथ साथ अब खेत खलियानों में भी महिला पुलिस कर्मियों की आमद से शोहदों के पसीने छूट रहे है। एसपी आलोक प्रियदर्शी का भी सक्त निर्देश है कि अगर कोई भी शोहदा गलत हरकत पाया गया तो उसकी जगह जेल ही होगी।

दरअसल रायबरेली में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी व सिविल ड्रेस में जहां शहर के पॉस इलाको में अपनी मौजूदगी का एहसास करवा रही है वही ग्रामीण अंचलो में भी रायबरेली पुलिस द्वारा महिलाओ को लगातार जागरूक किया जा रहा इसका असर यह हुआ कि अब छेड़छाड़ जैसी वारदाते न के बराबर हो गई है और अब छात्राएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है।

वही इस पूरे मामले जब एसपी आलोक प्रियदर्शी से बात की गई तो उन्होंने साफ लहजो में बताया कि सरकार भी महिला अपराध को लेकर शख्त है , महिला पुलिस कर्मियों द्वारा जगह जगह पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने स्व शोहदों की शिकन भी बढ़ गई है अगर कोई भी शोहदा गलत हरकत पाया गया तो उसकी जगह जेल ही होगी।

Related Articles

Back to top button