चंदौली: बेखौफ बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को मारी गोली, 13 लाख 30 हज़ार रुपये लूटकर हुए फरार…

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के कस्बे में सोमवार को बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने बैंक कर्मचारियों उसके बाहर घूम रहे लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई।

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के कस्बे में सोमवार को बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मारकर 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने बैंक कर्मचारियों उसके बाहर घूम रहे लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल में जुट गई।

नौबतपुर इंडियन आयल जायसवाल एन्ड कम्पनी पेट्रोल पंप से पैसा लेकर पम्प के कर्मचारी इस्लाम और विजय पेट्रोल पंप से मैजिक वाहन में बैठक सैयदराजा स्टेट बैंक में 13 लाख तीस हजार रुपये जमा करने जा रहे थे। जैसे ही दोनों सैयदराजा कस्बे में पहुंचे की पहले से घात लगाए बदमाशों ने इस्लाम से पैसों से भरा बैग छीनने लगे. इसी दौरान बदमाशों ने इस्लाम के पैर में गोली मार दिया। और पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।

हालांकि घटना में इस्लाम के जांघ पर गोली लगी लेकिन जेब मे बैंक का जमा पर्ची व पैसे होने के कारण वो बाल बाल बच गया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। लोगो की सूचना पर पहुची कई थाने की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी व क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। और लोगो से पूछताछ कर बैंक के अंदर व बाहर लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाल कार्यवाही में जुट गए। घटना से आस पास के व्यापारियों में दहशत कायम है।

Related Articles

Back to top button