UP Violence Update : जुमे की नमाज के बाद बवाल मामले में अब तक 350 गिरफ्तार

यूपी के कई शहरों में शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद हुए प्रदर्शन और पत्थरबाज़ी में प्रशासन अभी भी सख्ती बनाए हुए है. जुमे की नमाज़ के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हुए प्रदर्शन के बाद प्रशासन लगातार बड़ी कार्यवाई कर रहा है. जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का मामले में अब तक 350 लोग गिरफ्तार हुए है.

Prayagraj : यूपी के कई शहरों में शुक्रवार 10 जून को जुमे की नमाज़ के बाद हुए प्रदर्शन और पत्थरबाज़ी में प्रशासन अभी भी सख्ती बनाए हुए है. जुमे की नमाज़ के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में हुए प्रदर्शन के बाद प्रशासन लगातार बड़ी कार्यवाई कर रहा है. जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन का मामले में अब तक 350 लोग गिरफ्तार हुए है. प्रयागराज में अब तक 92 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. सहारनपुर में 84 लोग हाथरस में 55 लोग,अंबेडकरनगर में 41 गिरफ्तार हुए हैं. वहीं मुरादाबाद में 40 लोग, फिरोजाबाद में 20 लोग गिरफ्तार हुए हैं , अलीगढ़ में अब तक 6 लोग अरेस्ट हुए हैं.

बड़ी कार्यवाई करते हुए पुलिस प्रशासन ने 9 जिलों में अब तक13 एफआईआर दर्ज की है. इससे पहले प्रयागराज में हालात तनावपूर्ण होने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा था कि सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न होने पाए और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर एक्शन हो जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग होने की संभावना हो, वहां कार्रवाई करें सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए.

जिला कोर्ट ने 10 और जमानत अर्जी की खारिज

जुमे की नमाज के बाद हिंसा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है जिला कोर्ट ने 10 और जमानत अर्जी खारिज कर दी है. जिला कोर्ट ने कहा है कि आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध के हैं इसलिए जमानत का कोई पर्याप्त आधार नहीं है. बता दें कि दो दिन पहले 6 आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है, अपर सीजेएम अरुण कुमार ने ये जमानत अर्जी की खारिज की है.

Related Articles

Back to top button