शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे आज लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे जहां शिवसैनिकों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। जिसके बाद वह लखनऊ एयरपोर्ट से ही अयोध्या के लिए रवाना हो गए। वहीं अयोध्या पहुंच कर आदित्य ठाकरे ने इस्कॉन मंदिर में दर्शन पूजन किया। बता दे कि इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय राउत भी उनके साथ मौजूद थे।
वहीं इस्कॉन मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद वो होटल पंचशील के लिए रवाना हुए। बता दे कि इसके बाद वह सरयू आरती में शामिल होंगे और रामलला के मंदिर में पूजा करेंगे। बता दे कि इससे पहले आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि वह रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आये है।
और कहा कि अयोध्या देश की आस्था से जुड़ा स्थान और मैं प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद लेने आया हूं। आपको बता दे कि आदित्य ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से एक दिन पहले ही करीब दो हजार शिवसैनिक मंगलवार की देर रात अयोध्या पहुंच गए थे। और बताया जा रहा है कि शिवसैनिको ने अयोध्या पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगाए।