UP : घुमने गए युवक का घर के पास मिला शव, परिजन कर रहे कार्यवाही की मांग…

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के सिलपुर ग्राम निवासी जितेंद्र पिता का नाम रघुवीर उम्र 21 वर्ष 11 जून शनिवार में शाम को 9 बजे घर से निकला था और रात को 12:30 सिविल लाइन पुलिस को हिमगिरि फाटक पर बॉडी मिली थी परिजनों को ददिया सास ने सोमवार को बताया की जितेंद्र की मौत हो गई है सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मृतक को शव का अंतिम संस्कार कर दिया एवं आज मृतक की पत्नी एवं परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे है एवं तहरीर देकर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के ग्राम सिलपुर निवासी जितेंद्र की शादी मैनाठेर थाना क्षेत्र के ग्राम मशेवी निवासी मनीषा से 15 जून 2020 को हुई थी उसके बाद जितेंद्र 22 मार्च 2022 को मझोला थाना क्षेत्र के काशीराम निवासी अपनी ददिया सास के यहां काम करने आया था। उसके बाद 11 जून शनिवार की शाम को 9 बजे घर से निकला था एवं 12:30 बजे सिविल लाइन पुलिस को हिमगिरी फाटक पर उसकी बॉडी मिली थी।

जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को ददिया सास ने सोमवार को दी थी सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मृतक के शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया था इसके बाद अब परिजनों ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की है मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका शादी से पहले काशीराम के रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसको लेकर पत्नी ने उस युवक पर शक जाहिर किया है एवं मृतक के भाई का आरोप है कि मेरे भाई की हत्या उसकी ददीया सास ने कुछ लोगों के साथ मिलकर की है आदि।

Related Articles

Back to top button