Bharat Bandh: अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद, यूपी, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट…

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का कई संगठनों ने समर्थन किया है। वहीं बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। यूपी, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

नई दिल्ली. अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का कई संगठनों ने समर्थन किया है। वहीं बंद की सूचना के मिलने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है। यूपी, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का कुछ संगठनों ने ऐलान किया है। यूपी, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में सुरक्षा कड़ी की गई है। विरोध को लेकर RPF और GRP को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विरोध के दौरान उग्र प्रदर्शन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

बता दें, सेना में भर्ती को लेकर अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। योजना की घोषणा के बाद से ही पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। RPF ने जांच अधिकारियों को सख्ती के निर्देश दिए हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल रोकने, रेल को आग लगाने पर मुकदमा दर्ज होगा।

बिहार के 17 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद की गई है। पंजाब में सभी बड़े सैन्य कोचिंग संस्थानों के पास सुरक्षा बढ़ी। फरीदाबाद में करीब 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। झारखंड में छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए आज स्कूल बंद रहेंगे। सोमवार के दिन झारखंड में सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button