
तमिल सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस काजल अग्रवाल कुछ दिन पहले ही माँ बनी है. काजल ने 19 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया है. काजल और गौतम ने अपने बेटे का नाम Neil रखा है. काजल ने अपने बेटे की पहली तस्वीर Mothers day के दिन शेयर की थी. फोटो में काजल अपने बेटे को किस करती नज़र आ रही है.
फोटोज में Neil ने वाइट कलर का बेबी सूट पहन रखा है. वही काजल मैरून ड्रेस पहन नजर आ रही है. बीते रविवार 19 जून को काजल ने अपना जन्मदिन मनाया है. काजल का जन्म 19 जून 1985 को हुआ था. काजल एक इंडियन एक्ट्रेस है. काजल ने ज्यादातर फिल्मे तमिल में की है. उन्होंने अपना डेब्यू 2004 में ‘ क्यों! हो गया न …’ से की थी. काजल अग्रवाल ने 20 अक्टूबर 2020 को ” Gautam Kitchlu ” से की। जो पेशे से Bussinessman, Entrepreneur और Interior designing कंपनी के मालिक है.









