Agnipath Scheme : अग्निवीर को लेकर सेना ने जारी किया नोटिफिकेशन, उपद्रव में शामिल अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा मौका

ना में भर्ती को लेकर जारी हुई नई स्कीम पर देश में जबरदस्त विरोध का माहौल है. अग्निवीर की घोषणा होने के बाद से ही देश के विभिन्न हिस्सों में बवाल शुरू हुआ जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच भारतीय सेना ने अग्निवीर योजना के लिए अधिकारी विज्ञप्ति की घोषणा की है.

Desk : सेना में भर्ती को लेकर जारी हुई नई स्कीम पर देश में जबरदस्त विरोध का माहौल है. अग्निवीर की घोषणा होने के बाद से ही देश के विभिन्न हिस्सों में बवाल शुरू हुआ जो थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच भारतीय सेना ने अग्निवीर योजना के लिए अधिकारी विज्ञप्ति की घोषणा की है. ये विज्ञप्ति फ़िलहाल इंडियन आर्मी के लिए जारी की गयी है, इसके बाद 21 जून को नेवी के लिए आखिरी में एयरफोर्स के लिए 24 जून को नोटिफिकेशन आएगा.
इस नोटिफिकेशन में कुल 6 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की बात कही गयी है. हालांकि इन सभी पदों की अर्हता अलग अलग होगी. ये नोटिफिकेशन joinindianarmy.nic.in पर जारी गए हैं और यही से पंजीकरण की प्रक्रिया भी की जाएगी.

जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुए हैं उनमे ये पद शामिल हैं.

  • अग्निवीर जनरल ड्यूटी
  • अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्‍यूनेशन)
  • अग्निवीर क्‍लर्क/ स्‍टोरकीपर टेक्निकल
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
  • अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास

अग्निवीर जनरल ड्यूटी
इस पद पर यदि कोई इच्छुक अप्लाई करना चाहता है तो उसको 45 फीसद अंक के साथ हाई स्कूल उत्तीर्ण होना आवश्यक है.

अग्निवीर तकनीकी

इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास होना अनिवार्य है.

क्लर्क/स्टोरकीपर

उम्मीदवार का 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अंग्रेजी और गणित में 50 फीसद होना अनिवार्य है.

ट्रेड्समैन

ट्रेड्समैन के लिए 10वीं और 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग-अलग भर्ती होगी.

यदि आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए उम्मीदवार को 17.5 से 23 वर्ष की आयु होनी चाहिए. आपको बता दें कि इंडियन आर्मी में सभी पदों पर भर्तियां मेरिट के आधार पर होगी। जो उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में पास होंगे वो सेना में भर्ती होंगे.

Related Articles

Back to top button