UP : SP प्रमुख Akhilesh Yadav का BJP पर बड़ा प्रहार, बोले- धर्म देखकर काम कर रही भाजपा…

आज दो लोक सभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थम गया. आने वाले 23 जून को इन दोनों सीटों पर ( रामपुर और आजमगढ़ ) को होंगे और 26 जून को गिनती होगी. जीत को लेकर आस्वस्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इन दोनो सीटों पर चुनाव प्रचार करने नहीं गए लेकिन आज कन्नोज में मीडिया से मुखातिब होते हुए कई बड़े बयान दिए.

Desk : आज दो लोक सभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार थम गया. आने वाले 23 जून को इन दोनों सीटों पर ( रामपुर और आजमगढ़ ) को होंगे और 26 जून को गिनती होगी. जीत को लेकर आस्वस्त सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इन दोनो सीटों पर चुनाव प्रचार करने नहीं गए लेकिन आज कन्नोज में मीडिया से मुखातिब होते हुए कई बड़े बयान दिए.


सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश का संविधान, कानून बुलडोजर को रोकेगा, सच्चा हिन्दू दूसरे धर्म के खिलाफ नहीं बोल सकता है. भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए पूर्व मुखयमंत्री ने कहा कि बीजेपी दल, जाति, धर्म देखकर काम कर रही है. अग्निपथ स्कीम को लेकर सपा प्रमुख ने कहा कि ये सरकार अग्निपथ जैसी योजना लेकर आ रही है, फौज में टैम्परेरी नौकरी ला रहे हैं फौज के सम्मान को गिरा रहे हैं.

अखिलेश यादव ने कहा कि रामपुर, आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी जीत रही है. आपको बता दें कि रामपुर से लोक सभा की सीट से आज़म खान ने इस्तीफा दिया था और आजमगढ़ की सीट से अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद ये सीट खाली हुई थी. अब यहाँ कौन जीतता है ये तो 26 जून को पता चलेगा.

Related Articles

Back to top button